गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Harsimrat Kaur Badal - It is Sajjan Kumar today, it will be Jagdish Tytler tomorrow then Kamal Nath
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (16:16 IST)

आज सज्जन कुमार, कल टाइटलर फिर कमलनाथ का नंबर

आज सज्जन कुमार, कल टाइटलर फिर कमलनाथ का नंबर - Harsimrat Kaur Badal - It is Sajjan Kumar today, it will be Jagdish Tytler tomorrow then Kamal Nath
नई दिल्ली। सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अकाली दल की नेता और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि आज सज्जन कुमार को सजा हुई है, कल जगदीश टाइटलर और कमलनाथ का भी नंबर आएगा। 
 
केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दूरदर्शन पर कहा था- 'खून का बदला खून, जब एक बड़ा दरख्त गिरता है तो धरती हिलती ही है'।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने यह शब्द कहे थे तब हम खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तब ईश्वर ने हमें बचाया था। दंगों के समय हजारों निर्दोष सिखों को मौत के घाट उतार दिया गया। 
 
कमलनाथ को क्यों बनाया मुख्‍यमंत्री : दूसरी ओर अकाली दल के लोकसभा सदस्य प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सिख समाज को यह जवाब दे कि कमलनाथ को कैसे मुख्यमंत्री बना दिया गया जबकि उनके साथी को सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मैं समझता हूं कि अगर कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया तो उसे सिख समाज का गुस्सा झेलना पड़ेगा।