गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Handwara encounter
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मई 2020 (10:51 IST)

उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद, 2 आतंकवादी ढेर - Handwara encounter
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा 2 आतंकवादी भी मारे गए।
 
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया और कर्नल शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
 
अधिकारियों ने कहा कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : श्रीनगर में डल झील के ऊपर भारतीय वायुसेना का फ्लाय पास्ट