• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmehr Kaur, ABVP, social media, Virender Sehwag
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (21:32 IST)

शहीद की बेटी के साथ सहवाग का 'ट्विटर वार'

Gurmehr Kaur
नई दिल्ली। करगिल युद्ध के एक शहीद की बेटी जिसका एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन वायरल हो गया है, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुडा के साथ ट्विटर वार में उलझ गईं। हुड्डा ने उन्हें ‘राजनीतिक मोहरा’बताया।

 
दिल्ली विश्वविद्यालय की 24 वर्षीय छात्रा गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद ‘आई एम नॉट आफरेड ऑफ एबीवीपी’ अभियान शुरू किया था।


यह अभियान वायरल हो गया और विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से इसे जबर्दस्त समर्थन मिला।
ये भी पढ़ें
शहीद की बेटी के बचाव में आए विपक्षी दल