नई दिल्ली। करगिल युद्ध के एक शहीद की बेटी जिसका एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन वायरल हो गया है, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुडा के साथ ट्विटर वार में उलझ गईं। हुड्डा ने उन्हें ‘राजनीतिक मोहरा’बताया।