मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujart AAP chief Gopal Italia detained by Delhi Police
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (15:45 IST)

गुजरात AAP अध्यक्ष इटालिया हिरासत में, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

गुजरात AAP अध्यक्ष इटालिया हिरासत में, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप - Gujart AAP chief Gopal Italia detained by Delhi Police
नई दिल्ली। गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने राष्‍ट्रीय महिला आयोग के दफ्तार से हिरासत में लिया। इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप।
 
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को गोपाल इटालिया को विवादित बयान के सिलसिले में दिल्ली तलब किया था। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया। 
 
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हंगामे के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में अपने कार्यालय के बाहर जमा आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि 'मेरे दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के लोग उपद्रव कर रहे हैं'।
 
एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर पीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखा गया था। उन्होंने कहा है कि गोपाल ने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है। उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया है, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करने की बात को स्वीकार किया।
 
इससे पहले गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर कहा कि एनसीडब्ल्यू चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुझे धमका रहे हैं।
 
इस ट्वीट को रिट्‍वीट कर कहा कि पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा ‍कि गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है।
Edited by : Nrapendra Gupta