• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujarat elections AK jyoti dates of Gujarat elections
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:00 IST)

गुजरात चुनाव में इस बार दिखेंगे ये बदलाव

गुजरात चुनाव में इस बार दिखेंगे ये बदलाव - Gujarat elections AK jyoti dates of Gujarat elections
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में कराने का फैसला  किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एके जोति ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि गुजरात की 182 सीटों के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा।
 
ज्योति ने बताया कि गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को मतगणना  होगी। निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव की  अधिसूचना जारी होने के साथ ही होगी।
 
इसके साथ ही राज्य के कुल 33 में से 19 जिलों में होने वाले पहले चरण के मतदान से जुड़ीं 89 सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 
 
आयोग द्वारा बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही राज्य में चुनाव  आचार संहिता लागू हो गई है। जोति ने बताया कि गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के लिए कुल 50,128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता  वीवीपेटयुक्त ईवीएम के जरिए मतदान कर सकेंगे। आयोग ने राज्य में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित 182 मतदान केंद्र भी बनाए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का 1 मतदान केंद्र होगा।
 
उन्होंने बताया कि समूची चुनाव प्रक्रिया में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के पालन के  लिए सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों पर भी निगरानी के व्यापक इंतजाम किए  गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए  निर्वाचन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में 1 ही चरण में 9 नवंबर  को मतदान होगा जबकि मतगणना गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ 18 दिसंबर को ही  होगी।
 
ज्योति ने बताया कि चुनाव खर्च की सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर उम्‍मीदवार को अलग से बैंक खाता खोलना होगा, वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग द्वारा गठित निगरानी दस्तों को जीपीएस से जोड़ा जाएगा, जबकि मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। (भाषा)