• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. GSTN providing free accounting, billing software to MSMEs
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (07:56 IST)

जीएसटीएन मुफ्‍त में दे रहा है यह सॉफ्‍टवेयर, 80 लाख छोटे उद्यमियों को होगा बड़ा फायदा

जीएसटीएन मुफ्‍त में दे रहा है यह सॉफ्‍टवेयर, 80 लाख छोटे उद्यमियों को होगा बड़ा फायदा - GSTN providing free accounting, billing software to MSMEs
नई दिल्ली। जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने 1.5 करोड़ रुपए सालाना तक का कारोबार करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को मुफ्त में लेखा-जोखा तथा बिल बनाने के साफ्टवेयर की पेशकश की है। इससे करीब 80 लाख छोटे उद्यमियों को लाभ होगा।
 
जीएसटीएन ने एक बयान में कहा कि यह साफ्टवेयर कंपनियों को बिल और उनके लेखा खातों का ब्योरा तैयार करने, भंडार के माल का प्रबंधन तथा जीएसटी रिटर्न तैयार करने में मदद करेगा। इस साफ्टवेयर को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीएसटी डॉट गाव डॉट इन पर दिए गए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक कर प्राप्त किया जा सकता है।
 
जीएसटीएन ने एक वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रुपए से कम कारोबार करने वाले एमएसएमई को साफ्टवेयर उपलब्ध कराने के लिए बिल और एकाउंटिंग साफ्टवेयर विक्रेताओं के साथ गठजोड़ किया है। इसके लिए इन करदाताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। बयान के अनुसार करीब 80 लाख एमएसएमई ऐसे हैं जिसका कारोबार 1.5 करोड़ रुपए से कम है।
 
जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि इस पहल से एमएसएमई डिजिटल प्रणाली की ओर आगे बढ़ेंगे। इससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और अनुपालन बोझ कम करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें
21 मंत्रियों के साथ आज शपथ लेंगे नवीन पटनायक, नई सरकार में होंगे 10 नए चेहरे