गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm narendra modi government to provide ac at cheap prices up to 20 percent
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2019 (14:18 IST)

जनता को मिलेगा सरकार का तोहफा, मिलेंगे सस्ते AC

AC
नई दिल्ली। सत्ता में दोबारा काबिज होने जा रही मोदी सरकार जनता को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक सरकार जनता को कम दामों पर एयर कंडीशन (AC) देगी। 
 
खबरों की मानें तो एलईडी बल्ब की तरह अब जनता को बाजार कीमत से 15 से 20 फीसदी तक कम दामों पर AC दिए जाएंगे। बड़ी बात यह भी है दामों में किफायती होने के साथ ही ये AC बिजली की खपत भी कम करेंगे। ये AC सरकारी कंपनी EESL लॉन्च करेगी।
 
कुछ मीडिया रिपोर्ट में 30 फीसदी तक AC सस्ती होने की बात सामने आ रही है। खबरें यहां तक हैं कि ये AC एक से डेढ़ माह के भीतर बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। AC के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकेंगे।

कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को AC बेचने का लक्ष्य रखा है। AC ग्राहक खरीद सकेंगे जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा। EESL वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता LED बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था।
ये भी पढ़ें
तृणमूल नेताओं में BJP में शामिल होने की होड़, नाराज नेताओं को मनाने में जुटी पार्टी