बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, taxi service, Uber taxi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2017 (23:51 IST)

'जीएसटी' से ओला और उबर होंगी सस्ती

GST
नई दिल्‍ली। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत उबर और ओला जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से टैक्सी की बुकिंग करना सस्ता हो जाएगा। एक जुलाई से लागू होने वाली इस नई कर व्यवस्था के तहत इस तरह की सेवाएं पांच प्रतिशत दर की श्रेणी में आएंगी।
 
अभी ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं से टैक्सी बुक करने पर छह प्रतिशत का कर लगाता है। डेलॉइट हासकिन्स एंड सेल्स में वरिष्ठ निदेशक सलोनी रॉय ने कहा कि यह कमी ऐसी कंपनियों के लिए स्वागत योग्य कदम है और इससे ग्राहकों के बीच इन कंपनियों की सेवाओं की मांग में इजाफा होगा। (भाषा)