गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Green corridor : Heart brought from Pune reached to Delhi in 21 minutes
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (00:19 IST)

पुणे से दिल्ली लाए हार्ट, ग्रीन कॉरिडोर से मात्र 21 मिनट में पहुंचाया अस्पताल

पुणे से दिल्ली लाए हार्ट, ग्रीन कॉरिडोर से मात्र 21 मिनट में पहुंचाया अस्पताल - Green corridor : Heart brought from Pune reached to Delhi in 21 minutes
नई दिल्ली। पुणे में दिमागी रूप से मृत एक व्यक्ति के हृदय को निकालकर मंगलवार को हवाई मार्ग के जरिये दिल्ली लाया गया और फिर उसे 18 किलोमीटर लंबे ग्रीन कॉरिडोर के जरिए मात्र 21 मिनट में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। 
 
उन्होंने बताया कि दिमागी तौर पर मृत एक 47 वर्षीय व्यक्ति द्वारा दान किए गए हृदय को 34 वर्षीय महिला रोगी में प्रत्यारोपित करने की सर्जरी यहां के निजी अस्पताल में चल रही है।
 
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हृदय को पुणे में दिमागी तौर पर मृत एक मरीज के शरीर से निकाला गया था और फिर हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया। एक प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए अंग को दिल्ली हवाई अड्डा से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट तक ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।'
 
पुलिस ने बताया कि इसके लिए 18 किलोमीटर की दूरी 21 मिनट में तय की गई।
 
ये भी पढ़ें
गलत तरीके से हासिल किया Aadhar, 127 लोगों को नोटिस