• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (13:02 IST)

पाकिस्तान में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती

Pakistan
कराची। पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।
डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।
खराल ने कहा कि उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।