शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Governor cites ‘cow slaughter’ protest to justify president rule
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (10:59 IST)

गोहत्या की वजह से लगा अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन

अरूणाचल प्रदेश
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक समाचार पत्र में हुए खुलासे के अनुसार राज्य में राज्यपाल ने गोहत्या को वजह राष्ट्रपति शासन लगाया गया है।
 
अंग्रेजी अखाबर 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, राज्यपाल जेपी राजखोवा ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हुए कहा था कि राज्य में खुलेआम गोहत्या की घटनाओं की वजह से कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।
 
समाचार पत्र के अनुसार राज्य में संवैधानिक तंत्र के पूरी तरह फेल हो जाने के दावे के साथ राज्यपाल ने राजभवन के बाहर खुलेआम गोहत्या की तस्वीर भी लगाई थी ताकि आपात स्थिति को सही तरीके से बयां किया जा सके।
 
यह खुलासा बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के काउंसिल सत्य पाल जैन ने उस समय किया जब कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की वजह स्पष्ट करने को कहा।
 
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जेएस केहर की अध्यक्षता वाली संवैधानिक बेंच ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है इसलिए राज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति को इस संबंध में भेजी गई सभी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएं।
 
अदालत ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति को कई रिपोर्ट भेजी हैं। इन्हें कांग्रेस पार्टी और इस मामले से जुड़े नेताओं के साथ साझा नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें
क्या आपके भीतर हैं ये 5 तरह के फोबिया?