• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. government plans to limit maternity benefits for one child only
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (12:49 IST)

मोदी सरकार के मातृत्व लाभ रहेंगे सिर्फ पहले बच्चे ही सीमित!

मोदी सरकार के मातृत्व लाभ रहेंगे सिर्फ पहले बच्चे ही सीमित! - government plans to limit maternity benefits for one child only
केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले  मातृत्व लाभ को काफी कम करने का विचार किया है। अब तक दो बच्चों पैदा करने पर मेटरनिटी फायदे महिलाओं को मिल रहे थे जिन्हें घटाकर सिर्फ एक बच्चे तक ही सीमित करने का केंद्र का इरादा है। सरकार इस योजना पर दिए जाने वाले फंड को भी 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत तक करने जा रही है। 


 
 
'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक इस मुद्दे का खाका महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तैयार कर रहा है। पीएमओ से बातचीत के बाद आगे की योजना बनेगी। नए साल के मौके पर पीएम ने गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए देने की घोषणा की थी। उन्होंने इस योजना को पूरे देश में पहुंचाने की बात भी कही। इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना यूपीए सरकार द्वारा तैयार की गई थी। 
 
2017-18 के बजट में इस योजना के लिए लिए सिर्फ 2,700 करोड़ रुपये दिए गए हैं जबकि इसके लिए जरूरत 14,512 करोड़ रुपये की जरूरत है। सरकार द्वारा अभी दी गई राशि से 2.6 करोड़ बच्चों में से 90 लाख बच्चों को ही लाभांवित किया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी सीनेट ने पास किया ऐतिहासिक हिन्दू विवाह विधेयक