शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. government has given emergency powers to the military
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (10:26 IST)

आतंकियों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने सेना को दी आपातकालीन शक्तियां

आतंकियों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने सेना को दी आपातकालीन शक्तियां - government has given emergency powers to the military
नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर अपने अभियान चलाने की तैयारियों को बढ़ाने के वास्ते हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की खरीद के लिए तीनों सेनाओं को आपातकालीन शक्तियां प्रदान की हैं।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सरकार ने सैन्य खरीद में देरी को रोकने के लिए कुछ नियमों को भी ढीला कर दिया। मिसाल के तौर पर तीनों सेनाओं को एक ही विक्रेता से आवश्यक हथियार और उपकरण खरीदने की अनुमति देना।

पिछले साल मार्च में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों को अतिरिक्त वित्तीय शक्तियां दी गई थीं, ताकि वे अभियान की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट खरीद कर सकें। अब सरकार ने महत्वपूर्ण हथियार और उपकरण खरीदने के लिए सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना को और अधिक शक्तियां प्रदान की हैं, ताकि उन्हें पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर किसी भी शत्रुता से निपटने में मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें
आंधी-तूफान पर पीएम मोदी के ट्वीट पर बवाल, कमलनाथ का सवाल- आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित क्यों...