• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Google lists PM Modi in 'top criminals', gets court notice
Written By
Last Updated :इलाहाबाद , बुधवार, 20 जुलाई 2016 (08:41 IST)

टॉप टेन अपराधियों में पीएम मोदी को दिखाया, गूगल को नोटिस

टॉप टेन अपराधियों में पीएम मोदी को दिखाया, गूगल को नोटिस - Google lists PM Modi in 'top criminals', gets court notice
इलाहाबाद। टॉप टेन क्रिमिनल ऑफ वर्ल्ड की सूची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो न हटाने पर अदालत ने सर्च इंजन गूगल के संस्थापक, सीईओ और इंडिया हेड को  नोटिस जारी किया है। 
 
भाजपा नेता और याची अधिवक्ता सुशील मिश्र ने सेशन कोर्ट में मंगलवार को इस संबंध में अर्जी पेश की थी। मिश्र ने अर्जी में कहा कि गूगल ने टॉप टेन क्रिमिनल ऑफ वर्ल्ड की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो डाल दी थी। मामला प्रकाश में आने के बाद गूगल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली थी। गूगल संस्थापक लैरी पेज का माफीनामा भी गूगल के सर्च इंजन पर पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक कंपनी ने प्रधानमंत्री की फोटो नहीं हटाई है। इससे देश-दुनिया में उनकी छवि धूमिल हो रही है।
 
अर्जी को स्वीकार करते हुए प्रभारी जज महताब अहमद ने गूगल सर्च इंजन मल्टीनेशनल कैलीफोर्निया के संस्थापक लैरी पेज, सीईओ सुंदर पिचाई, इंडिया हेड राजन आनंदन के खिलाफ नोटिस जारी किया। इससे पहले सुशील मिश्र ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में वाद दाखिल किया गया। मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।
 
ये भी पढ़ें
बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार हाशिम अंसारी का निधन