गिरिराज बोले- ओवैसी में जिन्ना का DNA, हर मुद्दे को 'हिंदू बनाम मुस्लिम' नजरिए से देखते हैं
बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी में जिन्ना का डीएनए है। वे हर मुद्दे को 'हिंदू बनाम मुस्लिम' नजरिए से देखते हैं और शरिया के अलावा किसी कानून में विश्वास नहीं करते हैं।
भाजपा के नेता सिंह हाल में सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी की नाराजगी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
ओवैसी ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को आपातकाल के दौरान तुर्कमान गेट की घटना से तुलना की और दिल्ली में भाजपा नियंत्रित नगर निगम पर जिंदा रहने की हिम्मत करने वाले गरीब मुसलमानों को दंडित करने का आरोप लगाया।
गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में क्या हुआ है, मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि नगर निगम के अधिकारियों ने कानून के अनुसार काम किया होगा। उन्होंने आरोप लगाया, ओवैसी जैसे लोग हर चीज को हिंदू बनाम मुस्लिम दृष्टिकोण से देखते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनमें जिन्ना का डीएनए है और वह देश के कानून में नहीं बल्कि शरिया कानून में विश्वास करते हैं।