शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. GDP growth slowed down in the second quarter, the growth rate in the July-September quarter was 6.3 percent
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (19:18 IST)

Indias GDP : दूसरी तिमाही में धीमी रही जीडीपी की रफ्तार, जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 फीसदी रही वृद्धि दर

Indias GDP : दूसरी तिमाही में धीमी रही जीडीपी की रफ्तार, जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 फीसदी रही वृद्धि दर - GDP growth slowed down in the second quarter, the growth rate in the July-September quarter was 6.3 percent
नई दिल्ली। देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही थी।

जीडीपी से आशय देश की भौगोलिक सीमा में एक निश्चित समय अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से है। विश्लेषकों का अनुमान था कि दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही के 13.5 प्रतिशत के मुकाबले आधी रहेगी।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था, जबकि भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में इसके 5.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई थी।

इस महीने प्रकाशित भारतीय रिजर्व बैंक के एक बुलेटिन में जीडीपी वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत तक रहने की संभावना जताई गई थी। चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.9 प्रतिशत रही थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग ज़ेमिन का 96 वर्ष की आयु में निधन