शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गौतम गंभीर का पलटवार, हमेशा के लिए छोड़ दूंगा जलेबी खाना...
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2019 (15:54 IST)

गौतम गंभीर का पलटवार, हमेशा के लिए छोड़ दूंगा जलेबी खाना...

Gautam Gambhir | गौतम गंभीर का पलटवार, हमेशा के लिए छोड़ दूंगा जलेबी खाना...
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण पर हुई बैठक में शामिल नहीं होने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि यदि मेरे जलेबी खाने से प्रदूषण बढ़ता है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी खाना छोड़ दूंगा।
 
गंभीर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बैठक ज्यादा जरूरी है या काम? मैंने अपने 5 महीने के कार्यकाल में जितने काम किए हैं, उतने केजरीवाल सरकार के 5 साल में नहीं हुए।

उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण से निपटने के ऐसा क्या खरीदा, जबकि मैंने 90 करोड़ के मशीन और वाहन खरीदे साथ ही गाजीपुर का काम शुरू करवाया।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि मैं कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ था, अत: मैंने इसकी सूचना भी 11 अक्टूबर को ही दे दी थी कि मैं बैठक के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। लोगों ने मुझे 10 मिनट में ट्रोल करना शुरू कर दिया। मैं चाहता हूं कि लोग केजरीवाल सरकार से भी सवाल पूछें कि उन्होंने प्रदूषण के लिए क्या किया।