• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gangster turned social worker Naruana murdered by personal gunner
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (13:28 IST)

गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने कुलबीर नरुआना की निजी गनर ने की हत्या

गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने कुलबीर नरुआना की निजी गनर ने की हत्या - Gangster turned social worker Naruana murdered by personal gunner
गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने 39 वर्षीय कुलबीर नरुआना की बुधवार सुबह उनके पर्सनल गनमैन मनदीप सिंह मन्ना ने नरुआना गांव में उनके घर पर गोली मरकर हत्या कर दी। इस दौरान मन्ना ने भागने की कोशिश करते हुए कार से कुचलकर एक अन्य व्यक्ति को भी मार डाला, जबकि इस घटना में हुई फयरिंग में दो अन्य लोग घायल भी हो गए।

मिल रही जानकारी के अनुसार, मनदीप सुबह कुलबीर नरुआना से मिलने उनके आवास स्थान पर पहुंचा था और उसके आवास पर पहुंचते ही उसने नरुआना को कार में बैठने को कहा। नरुआना के कार में बैठने के साथ ही मनदीप सिंह मन्ना ने कुलबीर नरुआना को गोली मार दी।

गोली मारने के तुरंत बाद मन्ना ने भागने का प्रयास किया और इसी चक्कर में अपनी गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचल भी डाला, लेकिन गांव वालों ने हिम्मत दिखाकर मन्ना को फरार होने से रोक लिया। पुलिस ने गनमैन मन्ना को अपनी हिरासत में ले लिया है।

मनदीप सिंह मन्ना ने जिस व्यक्ति को अपनी कार से कुचला उसका नाम चमकौर सिंह बताया जा रहा है, फिलहाल चमकौर सिंह के शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मन्ना ने कुलबीर नरुआना के एक साथ गुरप्रीत सिंह पर भी गोलियां चलाई, जिसकी हालात काफी गंभीर बताई जा रही है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है।

कुलबीर नरुआना के चचेरे भाई मंदीप सिंह ने बताया कि, वो सुबह खेतों में जा रहे थे जब उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी। गोलियां की आवाज सुनते ही वह तुरंत घर की ओर निकल पड़े और घर पहुंचने पर नरुआना को मृत पाया।

ऐसी खबर है कि, नरुआना पर करीब दो हफ्ते पहले उसके कुछ विरोधियों ने गोलियां चलाई थी। मगर गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के चलते वह बच गया। नरुआना के चचेरे भाई का ऐसा कहना है कि उस घटना के बाद कुलबीर नरुआना की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ें
केन्द्रीय मंत्री रमेश निशंक और गंगवार का इस्तीफा