• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. four paid channels free to viewers for next two months
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (15:33 IST)

LockDown के बीच अच्छी खबर, 2 महीने मुफ्त रहेंगे ये 4 चैनल

LockDown के बीच अच्छी खबर, 2 महीने मुफ्त रहेंगे ये 4 चैनल - four paid channels free to viewers for next two months
नई दिल्ली। इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने बताया कि देश के 4 प्रमुख प्रसारण नेटवर्कों ने 2 महीनों के लिए 4 चैनलों के लिए सभी शुल्क माफ करने का फैसला किया है। आईबीएफ भारतीय टेलीविजन उद्योग को बढ़ावा देने वाली संस्था है।
 
एक बयान में फाउंडेशन ने कहा कि कि सोनी द्वारा संचालित सोनी पल, स्टार इंडिया द्वारा संचालित स्टार उत्सव, जी टीवी द्वारा संचालित जी अनमोल और वायाकॉम18 के कलर्स रिश्ते, देश में सभी दर्शकों के लिए दो महीनों तक मुफ्त में उपलब्ध होंगे। ये पेशकश सभी डीटीएच और केबल नेटवर्क के लिए है।
 
आईबीएफ ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उद्योग की विज्ञापन आय पर असर पड़ेगा। इसके चलते उसके सदस्य अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन इस कठिन समय में लोगों की मदद करने के लिए वे सरकार के प्रयासों के साथ हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सभी राज्यों की सीमाएं सील