शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. former western army commander lt gen pn hoon passes away
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (12:00 IST)

ऑपरेशन मेघदूत के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल हून का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

ऑपरेशन मेघदूत के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल हून का निधन, PM मोदी ने जताया शोक - former western army commander lt gen pn hoon passes away
नई दिल्ली। सियाचीन में वर्ष 1984 में ‘ऑपरेशन मेघदूत’ की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) प्रेमनाथ हून का मंगलवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून (सेवानिवृत्त) ने देश को मजबूत एवं सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मोदी ने ट्वीट किया कि लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून (सेवानिवृत) के निधन से काफी दुखी हूं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ भारत की सेवा की और हमारे देश को मजबूत एवं अधिक सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं मित्रों के साथ है।
ये भी पढ़ें
JNU हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ FIR