मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Former, Star India, CEO, Peter mukharjee
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2015 (16:57 IST)

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी गिरफ्तार

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी गिरफ्तार - Former, Star India, CEO, Peter mukharjee
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी को मुंबई पुलिस ने उन्हें उनकी बेटी शीना वोरा की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक शुरू में इंद्राणी मुखर्जी शीना को अपनी बहन बता रही थीं, लेकिन अब बात निकलकर सामने आई  है कि शीना उनकी बहन नहीं बल्कि बेटी थी। शीना का अपने कजिन भाई राहुल मुखर्जी के साथ अफेयर चल रहा था।

यह रिश्ता इंद्राणी को मंजूर नहीं था। इसीलिए उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर शीना की हत्या कर दी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण शीना की हत्या कर दी गई है। बहरहाल इस मामले की साफ तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस जांच के बाद ही असली कहानी सामने आएगी।     

आपको बता दें कि राहुल मुखर्जी इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी का बेटा है। पीटर ने इंद्राणी के साथ दूसरी शादी की थी। 
 
शीना की हत्या 2012 में हुई थी और अब पूरे 3 साल के बाद इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की गई है। इंद्राणी को अदालत ने 31 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

 इन्द्राणी पर आरोप है कि उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी थी और उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगल में गाड़ दिया था।
 
पुलिस पूछताछ में इन्द्राणी के ड्राइवर ने हत्या के कई राज उगले। ड्राइवर ने ही रायगढ़ के जंगलों में शीना के शव गाड़ने की बात बताई थी। पुलिस को शीना की अब तक बॉडी तो नहीं मिली है, लेकिन घटनास्थल से बॉडी और शीना के कपड़ों के टुकड़े बरामद हुए हैं।
 
इंद्राणी की स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के साथ 2002 में शादी हुई थी। यह पीटर मुखर्जी की दूसरी शादी थी। सीईओ बनने के पहले तक इन्द्राणी एचआर कंसल्टेंट थी।