मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former JNU Student Umar Khalid Arrested In Delhi Riots Case
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (07:30 IST)

JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - Former JNU Student Umar Khalid Arrested In Delhi Riots Case
नई दिल्ली। इस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में कथित भूमिका के आरोप में पुलिस ने रविवार देर रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2 सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी। इससे पूर्व पुलिस ने दंगे से जुड़े एक अन्य मामले में उमर के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।
 
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संसद का मानसून सत्र आज से, कोरोना महामारी के कारण बदल जाएगा कार्यवाही का दृश्य