गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former health secretary Preeti Sudan appointed as new UPSC chairperson
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (15:52 IST)

पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन बनाई गईं UPSC की नई अध्यक्ष, सरकार ने की नियुक्ति

पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन बनाई गईं UPSC की नई अध्यक्ष, सरकार ने की नियुक्ति - Former health secretary Preeti Sudan appointed as new UPSC chairperson
Preeti Sudan new UPSC chairperson : सरकार ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की अध्यक्ष नियुक्त किया है। एक सरकारी आदेश में नई दिल्ली में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले मनोज सोनी ने इस महीने के प्रारंभ में यूपीएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सूदन गुरुवार को यूपीएससी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगी। वे फिलहाल आयोग की सदस्य हैं।

 
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी : सरकार की ओर से 29 जुलाई को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने यूपीएससी की सदस्य प्रीति सूदन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक अगस्त, 2024 से अगले आदेश तक या 29 अप्रैल, 2025 तक, जो भी पूर्व हो, यूपीएससी के अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
 
वर्ष 1983 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सूदन जुलाई 2020 तक, 3 वर्षों तक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव रहने के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मनोज सोनी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है जो 31 जुलाई से प्रभावी है। मनोज सोनी ने चार जुलाई को आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UPSC का बड़ा एक्शन, अब ट्रेनी IAS अधिकारी नहीं रहेंगी पूजा खेडकर