• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former AIIMS Director Randeep Guleria took voluntary retirement
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2022 (21:37 IST)

AIIMS के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Dr. Randeep Guleria
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 30 से अधिक वर्षों की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। संस्थान (AIIMS) के निदेशक के रूप में उनका साढ़े 5 साल का कार्यकाल 23 सितंबर को समाप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन को मंजूर कर लिया गया है।

गुलेरिया की सेवानिवृत्ति अप्रैल 2024 में थी। कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान गुलेरिया सरकार की ओर से प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने वाले प्रमुख व्यक्ति थे और उन्होंने महामारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता के प्रसार में प्रमुख भूमिका निभाई।

गुलेरिया एम्स में 1992 में चिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए और उन्होंने 2011 में पल्मनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप चिकित्सा विभाग का गठन किया। 28 मार्च, 2017 को पांच साल के कार्यकाल के लिए एम्स के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने विभाग का नेतृत्व किया।

उनका कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन इसे 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। इसके पूरा होने पर उन्हें तीन और माह के लिए सेवा विस्तार प्रदान किया गया।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और 4 अन्य दोषी तमिलनाडु की जेलों से रिहा, 2 हैं श्रीलंकाई नागरिक