मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबर, 461.21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (17:27 IST)

खुशखबर, 461.21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

Foreign exchange reserves | खुशखबर, 461.21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.689 अरब डॉलर बढ़कर 461.15 अरब डॉलर था।

आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में गिरावट आने के बावजूद कुल विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 36.7 करोड़ डॉलर घटकर 427.582 अरब डॉलर रहीं। इस दौरान स्वर्ण भंडार 43.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.492 अरब डॉलर हो गया।

आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.442 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में आरक्षित निधि 50 लाख डॉलर घटकर 3.697 अरब डॉलर रही।
ये भी पढ़ें
LIC बंद करने जा रही है 23 प्लान, 13 दिन में किया यह काम तो होगा बड़ा फायदा