• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. LIC is closing 23 Plans
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (17:30 IST)

LIC बंद करने जा रही है 23 प्लान, 13 दिन में किया यह काम तो होगा बड़ा फायदा

LIC बंद करने जा रही है 23 प्लान, 13 दिन में किया यह काम तो होगा बड़ा फायदा - LIC is closing 23 Plans
अगर फरवरी में आप LIC पॉलिसी प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने 1 फरवरी से अपने 23 प्लान बंद करने का फैसला किया है। 
 
बीमा कंपनी ने अपने सभी दफ्तरों को पत्र भेजकर इन 23 प्लानों की सूची भेजी है और कहा कि यह प्लान 1 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इन्हें केवल 31 जनवरी तक ही बेचा जा सकेगा।
 
इसमें जीवन आनंद, इनडोवमेंट प्लान, जीवन लक्ष्य, जीवन लाभ, जीवन मंगल, भाग्य लक्ष्मी, आधार स्तंभ, जीवन उमंग, माइक्रो बचत जैसे प्लांस शामिल है।
 
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जो निकट भविष्य में LIC खरीदने की प्लानिंग कर रहा है उसे 31 जनवरी से पहले ही पॉलिसी खरीद लेनी चाहिए। संभवत: LIC इन प्लांस को कम ब्याज दर पर बाजार में फिर उतारेगी। लेकिन तब ब्याज कम मिलेगा। ऐसे में अगर पॉलिसी को 31 जनवरी तक लिया जाए तो इससे उसे ज्यादा ब्याज मिल सकेगा।
 
LIC ने क्यों लिया यह फैसला : लगातार ब्याज दर घटने की वजह से पॉलिसी पर अच्छे रिटर्न देना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से LIC अपने प्लान को बंद कर देती है और नए सिरे से पॉलिसी लांच करती है। 
ये भी पढ़ें
AAP के विधायक आदर्श शास्त्री कांग्रेस में हुए शामिल