शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Force prepared to take up any challenge: IAF chief
Written By
Last Modified: हिंडन , शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (13:44 IST)

हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है वायुसेना

हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है वायुसेना - Force prepared to take up any challenge: IAF chief
हिंडन (गाजियाबाद)/ नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
 
राहा ने 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर कहा कि हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षण जारी रखेंगे और हम हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
 
एयर चीफ मार्शल राहा ने यह बात पठानकोट में वायुसैनिक अड्डे और उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए हमले के संदर्भ में कही। पठानकोट आतंकवादी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि हम कैसे समय में रह रहे हैं, यह घटना उसकी याद दिलाती है।
 
वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के जवानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मेडल भी प्रदान किए। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और नौसेना प्रमुख चीफ एडमिरल सुनील लांबा भी इस मौके पर उपस्थित थे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें 'ग्रुप कैप्टन रैंक' का सम्मान दिया गया था, भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तुर्की में दो संदिग्धों ने खुद को उड़ाया