प्रियंका गांधी के रोड शो में अन्य दलों के झंडों के उपयोग पर नहीं रहेगी कोई रोक
Priyanka Gandhi's roadshow : कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा जब 23 अक्टूबर को वायनाड (केरल) लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by election) के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के समय रोड शो करेंगी तो उस दौरान पार्टी अथवा सहयोगी दलों के झंडों के इस्तेमाल पर कोई पाबंदी नहीं होगी। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वायनाड जिले में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल के हरे झंडों की संख्या पार्टी के झंडों से अधिक थी और इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने टिप्पणी की थी कि यह समझना मुश्किल था कि रोड शो भारत में था या पाकिस्तान में? इस साल अप्रैल में झंडों की अनुपस्थिति में भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को लेकर शर्मिंदा है।
झंडों के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं : कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को होने वाले रोड शो में झंडों के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो सुबह 11 बजे यहां कलपेट्टा में नए बस स्टैंड से शुरू होगा।
ALSO READ: क्या गारंटी है कि प्रियंका गांधी जीतती हैं तो वायनाड में ही रहेंगी?
प्रियंका गांधी बुधवार को वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी और इस मौके पर पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने से 1 दिन पहले मंगलवार को कहा कि वे इस क्षेत्र के लिए अपनी बहन से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकते।
लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तरप्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रहेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta