गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire Breaks Out In 4 Coaches Of Taj Express In Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 3 जून 2024 (17:22 IST)

दिल्ली में Taj Express की 4 बोगियों में लगी आग

दिल्ली में Taj Express  की 4 बोगियों में लगी आग - Fire Breaks Out In 4 Coaches Of Taj Express In Delhi
Fire Breaks Out In 4 Coaches Of Taj Express In Delhi  : दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की 4 बोगियों में आग लग गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं। मीडिया खबरों के मुताबिक सरिता विहार के पास आग लगी।

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार को ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि हमें अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली।

आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इनपुट भाषा 
ये भी पढ़ें
Exit Poll के बाद झूमा Share Bazar, Sensex और Nifty नए शिखर पर