शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Finance Minister Arun Jaitley, Power Minister Piyush Goyal, Currency Ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (20:23 IST)

नोटबंदी के बारे में वित्तमंत्री के पास पहले से जानकारी थी : गोयल

नोटबंदी के बारे में वित्तमंत्री के पास पहले से जानकारी थी : गोयल - Finance Minister Arun Jaitley, Power Minister Piyush Goyal, Currency Ban
नई दिल्ली। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली को नोटबंदी के बारे में पहले से जानकारी थी लेकिन ‘दोस्ताना और खुले मिजाज’ का होने के बावजूद उन्होंने इसे गुप्त रखा। उन्होंने इन अफवाहों को खारिज किया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली को नोटबंदी के फैसले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी।
गोयल ने यहां एचटी लीडरशिप सम्मेलन के एक सत्र में कहा कि जब यह विस्फोट (नोटबंदी की घोषणा) हुआ तो हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि जेटलीजी ने कैसे इस बात को इतना गुप्त रखा। बड़े नेता इसी तरह की प्रतिबद्धता रखते हैं जब समय आता है तो वह (महत्वपूर्ण सूचना) को सभी से छुपा कर रख सकते हैं। 
 
जब गोयल से पूछा गया कि क्या जेटली को इस बारे में पता था तो उन्होंने कहा कि जी, बिलकुल, वे वित्त मंत्री हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। गोयल ने इस दौरान यह भी संकेत दिया कि ईमानदार लोगों को जो रियायत दी गई है उसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी। 
 
पिछले 22 दिनों में हमने जो कुछ सुना है उससे हम काफी निराश हैं। हमने देखा कि कुछ पेशेवर, बैंकर और संभवत: कुछ अधिकारी भी देश के विभिन्न हिस्सों में ईमानदार लोगों को जितनी लेन-देन की छूट है उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा सरकार ऐसे मामलों से कड़ाई से निपटेगी।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
नहर में बहा युवक (वीडियो)