गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Female Pilots, Air Chief Marshal
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (18:15 IST)

महिला पाइलट संभवत: उड़ाएंगी मिग-21 बाइसन

महिला पाइलट संभवत: उड़ाएंगी मिग-21 बाइसन - Female Pilots, Air Chief Marshal
हिंडन (उप्र)। भारतीय वायुसेना की पहली तीन महिला युद्धक विमान चालक संभवत: मिग-21 बाइसन जेट उड़ाएंगी। तीन महिला विमान चालक- अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह तीन हफ्ते की कठिन-कठोर प्रशिक्षण पूरा करने जब सैन्य जेट उड़ाएंगी तो वे एक नया इतिहास रचेंगी।
 
चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने रविवार को कहा कि फिलहाल उन्हें मिग-21 बाइसन स्क्वॉड्रन में डालने का विचार है। हमारा विचार है कि यह उनके कौशल को निखारेगा, क्योंकि इस विमान में अन्य आधुनिक विमान की तुलना में ज्यादा मैनुअल फीचर हैं।
एयर चीफ मार्शल धनोआ ने इंगित किया कि मिग-21 बाइसन उड़ाकर अपना कौशल निखारने के बाद ये तीनों महिलाएं दूसरे जेट उड़ा सकती हैं। वायुसेना प्रमुख ने यह बात वायुसेना दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में कही। तीनों महिलाओं को पिछले साल जुलाई में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला है।
 
तीनों महिला विमान चालकों के प्रशिक्षण से जुड़े वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे अगले माह युद्धक जेट उड़ाएंगी। अभी तीनों महिला विमान चालक हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर उड़ा रही हैं। भारतीय वायुसेना ने पहले ही युद्धक विमान चालकों के लिए तीन प्रशिक्षु महिला विमान चालकों का अगला जत्था चुन लिया है। (भाषा)