शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. MiG Aircraft
Written By
Last Updated :जयपुर , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (15:12 IST)

जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-23 दुर्घटनाग्रस्त

जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-23 दुर्घटनाग्रस्त - MiG Aircraft
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके के गोपालसर गांव में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-23 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

जोधपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का विमान एमएस-3472 बालेसर थाने से करीब 20 किलोमीटर दूर गोपालसर गांव में एक खेत में गिरने के बाद आग लग गई। अग्निशमन दलों ने आग पर काबू पा लिया है।

उन्होंने बताया कि विमान के दोनों पायलट पहले ही कूद गए और वे सुरक्षित हैं। बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह के अनुसार ग्रामीणों ने खेत में विमान गिरने की सूचना दी थी। मौके पर मौजूद सिंह ने बताया कि विमान गिरने के कारण उसमें से निकले धुएं का गुबार देखकर ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्वयुद्ध की आहट, अमेरिका करेगा उत्तर कोरिया पर हमला!