गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air force says no encroachment of Indian air border in Siachen
Written By
Last Modified: नई दिल्ली/इस्लामाबाद , बुधवार, 24 मई 2017 (16:10 IST)

सियाचिन में भारतीय हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं- वायु सेना

सियाचिन में भारतीय हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं- वायु सेना - Air force says no encroachment of Indian air border in Siachen
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त किए जाने का वीडियो जारी किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर के निकट उड़ान भरी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान भारत की हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ।
  
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के लड़ाकू जेट विमानों ने सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी है। पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख सोहेल अमन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुद स्कार्दू में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और पायलटों तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत की तथा खुद मिराज जेट उड़ाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और देशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने सभी अग्रिम बेसों को पूरी तरह सतर्क और चौकस रहने को कहा है।

पाकिस्तानी विमानों के दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में उड़ान भरे जाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा है कि सियाचिन में भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार तोपों से पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करने वाला वीडियो जारी किया था। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने सेना की इस कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कहा था कि इसका मुख्य उद्देश्य घुसपैठियों और आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसने में मदद करने वाली पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करना था। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
...वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका एटीएम कार्ड