गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. farooq abdullah is being questioned by ed in srinagar accused of disturbing the funds of cricket association
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (15:26 IST)

फारुख अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ के कोष में गड़बड़ी का आरोप

फारुख अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ के कोष में गड़बड़ी का आरोप - farooq abdullah is being questioned by ed in srinagar accused of disturbing the funds of cricket association
श्रीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के कोष में कथित गबन से संबंधित मनी लांड्रिंग के एक मामले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने कहा कि पहले की तरह धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला का बयान दर्ज किया जाएगा।
 
ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने जेकेसीए के महासचिव मोहम्मद सलीम खान और पूर्व कोषाध्यक्ष एहसान अहमद मिर्जा समेत कई पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
सीबीआई ने 2002 से 2011 के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिये जेकेसीए को दिए गए अनुदान में से 43.69 करोड़ रुपए के गबन के मामले में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा मीर मंजूर गजनफर अली, बशीर अहमद मिसगार और गुलजार अहमद बेग (जेकेसीए के पूर्व अकाउंटेंट) के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।
 
ईडी ने कहा कि उसकी जांच में सामने आया है कि जेकेसीए को वित्त वर्षों 2005-2006 और 2011-2012 (दिसंबर 2011 तक) के दौरान तीन अलग-अलग बैंक खातों के जरिए बीसीसीआई से 94.06 करोड़ रुपए मिले।
 
उमर ने लगाया प्रतिशोध का आरोप : फारुक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जल्द ही ईडी के सम्मनों का जवाब देगी। उन्होंने ट्वीट किया कि 'यह कुछ और नहीं बल्कि ‘गुपकार घोषणा’ के तहत ‘पीपुल्स अलायंस’ के गठन के बाद की जा रही प्रतिशोध की राजनीति है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, राज्य सरकारों को अदालत नजर आती है सैरगाह