शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmer leader Jagjit Singh Dallewal's appeal regarding the movement
Last Updated :चंडीगढ़ , रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (15:37 IST)

Farmer Protest : बैठक से पहले सरकार से क्या बोले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल

Kisan Andolan
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal's appeal regarding the movement : केंद्रीय मंत्रियों के साथ यहां रविवार को बातचीत से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को टालमटोल की नीति नहीं अपनानी चाहिए और आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों की मांगें माननी चाहिए। लोकसभा चुनाव की घोषणा अगले माह की जा सकती है।
 
हजारों किसान शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं : फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों पर तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच शाम छह बजे यहां बैठक होनी है। यह बैठक ऐसे वक्त में होनी है, जब हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हैं तथा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं।
 
किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच इससे पहले 8, 12 और 15 फरवरी को भी बातचीत हुई थी, जो बेनतीजा रही। डल्लेवाल ने शंभू सीमा पर कहा, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि वह टालमटोल की नीति न अपनाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि वह आचार संहिता लागू होने तक बैठकें जारी रखेगी और फिर कहेगी कि आचार संहिता लागू हो गई है एवं हम कुछ नहीं कर सकते, फिर भी किसान वापस नहीं लौटेंगे।
 
'दिल्ली चलो मार्च' का आज छठा दिन : उन्होंने कहा, सरकार को आचार संहिता लागू होने से पहले हमारी मांगों का समाधान तलाशना चाहिए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज छठा दिन है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour