रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. fake new notes seized by BSF on Bangladesh border
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (11:06 IST)

सावधान! बांग्लादेश के रास्ते आए 2000 के नकली नोट...

BSF
कोलकाता। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में मालदा जिले से 2,000 रुपए के 100 नकली नोट बरामद किए है। नोटबंदी के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से यह नकली नोट की सबसे बड़ी जब्ती है।
 
अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ की टीम ने चुरियंतपुर इलाके में आम के एक बागान में देर रात को 2,000-2,000 रुपए के 100 नकली नोटों का एक पैकेट पाया।
 
बीएसएफ कर्मियों ने भारत की ओर एक संदिग्ध तस्कर को चुनौती दी जो बांग्लादेश की ओर से इस बंडल को प्राप्त करने वाला था, लेकिन वह बागान में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बीएसएफ ने बताया कि यह पैकेट सीमा पार से फेंका गया था जो इस बागान में आकर गिरा और इसे बीएसएफ की टीम द्वारा बरामद किया गया। ये नोट बड़ी सफाई से एक पॉलीथिन बैग में पैक किए गए थे।
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा- कभी परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा ईरान