गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fahmida Hassan sought permission to recite Hanuman Chalisa in front of PM's residence
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (12:59 IST)

अब NCP नेता फहमीदा हसन ने मांगी पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा पाठ की इजाजत, बताई ये वजह

Fahmida Hassan
एनसीपी नेता फहमीदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखकर पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमित मांगी है।

उन्होंने कहा कि हम तो सर्वधर्म पाठ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा अगर हनुमान चालीसा का पाठ करने से देश में महंगाई कम हो सकती है तो जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हनुमान चालीसा, गुरु ग्रंथ और नमाज पढने दो।

इसके लिए फहमीदा हसन ने बकायदा गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है। यानी कुल मिलाकर अब चालीसा के पाठ का यह विवाद केंद्र में पहुंच गया है। सोमवार को ही भाजपा नेता किरीट सोमैया भाजपा के एक डेलिगेशन के साथ दिल्ली पहुंचे। वे शिवसेना द्वारा किए गए हमले की जानकारी देने और शिवसेना की शिकायत के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

इधर फहमीदा हसन ने पीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगकर एक नई बहस शुरू कर दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद शिवसेना और भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने आ गई हैं।