शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fabulous Parade of National Cadet Corps Officers Training Academy
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (16:44 IST)

राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की शानदार परेड

राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की शानदार परेड - Fabulous Parade of National Cadet Corps Officers Training Academy
कामठी। राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, कामठी के चुन्नी लाल परेड ग्राउंड में शनिवार, 23 अक्टूबर को संपन्न प्रभावशाली पासिंग आउट परेड के पश्चात 258 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पास आउट हुए।
 
इस शानदार पासिंग आउट परेड का निरिक्षण मेजर जनरल आलोक बेरी (समादेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण अकादमी, कामठी) ने किया। वरिष्ठ और कनिष्ठ श्रेणी (आर्मी और नेवी) पाठयक्रम में कैडेट प्रशिक्षण अफसर रणविजय सिंह और कैडेट प्रशिक्षण अफसर डॉ. शिन्तो पी. मैथ्यू को डायरेक्टर जनरल बैटन और कमांडेंट गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। कैडेट प्रशिक्षण अफसर हेमंत सिंह ठाकूर और कैडेट प्रशिक्षण अफसर क्रिशन कुमार को कंमाडेंट सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया। लेफ्टिनेंट गनेश भट्ट एनएस और कैडेट प्रशिक्षण अफसर डॉ. विनायकन आर. को कंमाडेंट ब्रांज मेडल से पुरस्कृत किया गया। अंतर कंपनी महानिदेशालय बैनर प्रतियोगिता में अर्जुन कंपनी विजेता रही। परेड के कमांडर कैडेट प्रशिक्षण अफसर नंदकुमार सदाशिव गायकवाड़ रहे।

 
देश के विभिन्न प्रांतों से आए योग्य प्रोफेसरों और शिक्षकों जिनको भावी एसोसिएट एनसीसी अफसर के लिए प्रशिक्षित किया गया, उन्होंने ऐतिहासिक चुन्नीलाल परेड ग्राउंड पर आर्टिलरी रेजिमेंटल सेंटर के बैंड द्वारा 'सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा' व 'कदम-कदम बढ़ाए जा' की धुन पर प्रभावी मार्च कौशल का प्रदर्शन किया। इस समारोह में सैन्य अफसर और सिविल उच्च पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथिगण, अफसर कैडेट के संबंधी, स्कूल के छात्र और राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट प्रत्यक्षदर्शी रहे।
 
अफसर कैडेटों ने 3 माह की कठोर प्रशिक्षण प्रणाली को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, योग, ड्रिल, व्यक्तित्व विकास और अन्य सैन्य तथा सामाजिक जागृति के विषय थे। इसमें आपदा प्रबंधन और उससे संबंधित विषयों में प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपनी यूनिटों में राष्ट्रीय कैडेट कोर का प्रभावी प्रशिक्षण देने में समर्थ हों।
 
पुनिरीक्षण अधिकारी ने अपने अभिभाषण में प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय कैडेट कोर के लक्ष्य और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मानसिक विकास द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करें। उन्होंने यह आशा जताई कि सभी प्रशिक्षणार्थी पूरे समाज के लिए और विशेष रूप से कैडेटों के लिए एक उदाहरण बनें।
 
उन्होंने स्मरण दिलाया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के अभ्यास क्रम के तहत संस्थागत तथा कैंप प्रशिक्षण के संचालन में जोखिम न लेते हुए सुरक्षित और प्रभावी प्रशिक्षण देना उनका परम कर्तव्य है। उन्होंने पासिंग आउट कोर्स के उच्च स्तर के ड्रिल और प्रशिक्षण के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और अफसर प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षकों को उत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशंसा तथा सराहना की।
ये भी पढ़ें
मॉडल ने ब्‍वॉयफ्रेंड बनने के लिए रखी शर्तों की लंबी फेहरिस्‍त, कहा एक हफ्ते में देना होंगे 12 दर्जन गुलाब और...