गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. External Affairs Sushma Swaraj,
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2017 (11:02 IST)

देश के पहले 'विदेश भवन' का मुंबई में उद्घाटन

देश के पहले 'विदेश भवन' का मुंबई में उद्घाटन - External Affairs Sushma Swaraj,
मुंबई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुंबई में बांद्रा-कुर्ला परिसर इलाके में स्थित देश के पहले 'विदेश भवन' का रविवार को उद्घाटन किया। अब एक ही छत के नीचे सभी क्षेत्रीय पासपार्ट कार्यालय और उससे संबद्ध विभाग कामकाज करेंगे।
 
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वाति कुलकर्णी ने बताया कि पहले पायलट प्रोजक्ट के रूप में विदेश मंत्रालय के 4 कार्यालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), प्रवासियों संरक्षक (पीओई) कार्यालय, शाखा सचिवालय और आईसीसीआर का क्षेत्रीय कार्यालय इस अत्याधुनिक कार्यालय में कार्य करेंगे।
 
स्वराज ने दीप प्रज्वलित करके 'विदेश भवन' का उद्घाटन किया। इस मौके पर विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्र प्रशासित प्रदेश दमन-द्वीव एंड दादरा एंड नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
 
इसके पहले 14 अगस्त को आरपीओ के इसके वर्ली परिसर से विदेश भवन में स्थानांतरित किया गया और 21 अगस्त को ठाणे और मुंबई के आरपीओ का विलय किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि विदेश भवन विदेश मंत्रालय का महाराष्ट्र सरकार के साथ प्रभावी प्रबंधन का हिस्सा है। 
 
अधिकारी के अनुसार ठाणे में मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र, ठाणे द्वितीय, मलाड़ (मुंबई) और नासिक पासपोर्ट सेवा केंद्र अपने मौजूदा सेवा केंद्र से कार्य जारी रखेंगे, लेकिन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के तहत कार्य करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन का भारत को तंज, कहा- पहले डेरा देखो फिर डोकलाम