• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahim Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (12:56 IST)

माहिम के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 5 लोग घायल

माहिम के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 5 लोग घायल - Mahim Mumbai
मुंबई। उपनगरीय ट्रेन के 4 डिब्बे शुक्रवार सुबह माहिम स्टेशन के पास हार्बर लाइन पर पटरी से उतर गए जिससे 5 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण वडाला-अंधेरी प्रखंड पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
 
यह लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चली थी और अंधेरी स्टेशन की ओर जा रही थी। माहिम स्टेशन के पास इसके ऊपर लगे उपकरण (ट्रेन की गति के लिए बिजली उपलब्ध करवाने वाला उपकरण) में खराबी का पता चला।
 
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाटकर ने कहा कि इस समस्या के कारण ट्रेन को दूसरी पटरी पर भेजा जाना था। 9 बजकर 55 मिनट पर जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से पीछे की ओर बढ़ रही थी, तभी सामने के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि डिब्बों को जल्दी से जल्दी वापस पटरी पर लाने की कोशिशें हो रही हैं।
 
पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में कहा कि सीएसएमटी-अंधेरी हार्बर लोकल के 4 डिब्बों को लगभग 3 घंटे में वापस पटरी पर लाए जाने की संभावना है। हल्की चोटों का शिकार हुए 5 यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। 
 
भाटकर ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण वडाला-अंधेरी प्रखंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, हालांकि चर्चगेट-विरार प्रखंड की सभी पश्चिमी मुख्य लाइनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक जांच गठित की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अत्यधिक नशे के कारण वोट नहीं डाल पाए थे यह पूर्व प्रधानमंत्री