• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदीराज में हुआ रेलवे का कायाकल्प, देश का हर क्षेत्र नेटवर्क से जुड़ा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (15:52 IST)

मोदीराज में हुआ रेलवे का कायाकल्प, देश का हर क्षेत्र नेटवर्क से जुड़ा

Railways | मोदीराज में हुआ रेलवे का कायाकल्प, देश का हर क्षेत्र नेटवर्क से जुड़ा
नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में भारतीय रेलवे का कायाकल्प हुआ और पूर्वोत्तर समेत देश के सभी क्षेत्र रेल नेटवर्क से जुड़ गए।
 
वर्ष 2020-21 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के तापिर गाव ने कहा कि इस सरकार में रेलवे सुविधाओं के संदर्भ में हवाई सेवाओं को टक्कर दे रहा है। अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य गाव ने कहा कि आजादी के 60-65 साल बाद भी पूर्वोत्तर के जिस हिस्से में रेलवे नहीं पहुंचा था, वहां भी मोदी सरकार में पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि रेलवे को सिर्फ आर्थिक फायदे के नजरिए से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी देखने की जरूरत है। गाव ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे का जो कायाकल्प हुआ है, उसका फायदा केरल से कश्मीर और गुजरात से अरुणाचल तक सभी क्षेत्रों को हुआ है। सरकार को पूर्वोत्तर में भी बिजली से चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
ग्राउंड रिपोर्ट : पोस्टर हटाए योगी सरकार, कोर्ट के आदेश को माने