• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर में 18 की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (08:41 IST)

पाकिस्तान में रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर में 20 की मौत

Pakistan
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है।
 
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में तब घटी, जब कराची से सरगोधा जा रही बस खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।
 
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सुक्कुर के आयुक्त शफीक अहमद महेसर ने कहा कि हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें
चीन में Corona virus से 47 और लोगों की मौत, 80 हजार लोग संक्रमित