शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ethics Committee summoned Mahua Moitra on November 2
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (17:01 IST)

महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को बुलाया, कहा- इसके बाद तारीख नहीं मिलेगी

महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को बुलाया, कहा- इसके बाद तारीख नहीं मिलेगी - Ethics Committee summoned Mahua Moitra on November 2
Mahua Moitra News: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप लगे हैं। मामले में लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) महुआ की जांच कर रही है। कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन महुआ के आग्रह पर कमेटी ने उन्‍हें 2 नवंबर की सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होकर अपने बचाव में तथ्यों को रखने के लिए कहा है।

एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को लिखे पत्र में यह भी साफ कर दिया है कि मामले की गंभीरता और संसद के सम्मान से जुड़ा मामला होने के कारण अब इस तारीख को आगे बढ़ाने का महुआ मोइत्रा का कोई भी आग्रह स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए वे निर्धारित तारीख पर आएं।

बता दें कि इस मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई की गवाही के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया था, लेकिन महुआ ने दूसरे कामों में व्‍यस्‍तता बताकर तारीख आगे बढाने का आग्रह किया था।

लेकिन, महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को पत्र लिखकर यह बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण 4 नवंबर से पहले दिल्ली नहीं आ सकती, इसलिए समिति उन्हें 5 नवंबर के बाद कभी भी पेश होने का समय दे दें।

उन्होंने पत्र में कहा था, ‘मैं पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं जहां दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। मैं पहले से ही 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई पूर्व-निर्धारित विजयादशमी कार्यक्रमों/बैठकों (सरकारी और राजनीतिक दोनों) में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ऐसे में 31 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली में मौजूद नहीं रह सकती’

लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘इसलिए, मैं 5 नवंबर 2023 के बाद समिति की पसंद की किसी भी तारीख और समय पर समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध करती हूं’
Edited By : Navin Rangiyal