• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. EPFO UAN number
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (15:37 IST)

जानिए क्या है पीएफ में UAN नंबर और इसके फायदे

ईपीएफओ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) की औपचारिक शुरुआत की। हालांकि यह योजना पहले ही लागू कर दी गई।


आइए जानते हैं क्या हैं यूएएन नंबर। जिन कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में खाता है, उन्हें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा। इससे इस नंबर से वे कहीं भी ऑनलाइन अपने पीएफ खाते की सारी जानकारी देख सकेंगे।
अगले पन्ने पर, क्या महत्व है क्या मिलेगा यूएएन का फायदा...

 


अभी जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो काम करने वाले संगठन द्वारा आमतौर पर उसके पुराने पीएफ खाते को बंद कर दिया जाता है और नया पीएफ खाता खोल दिया जाता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिल जाने के बाद लोगों को नौकरी बदलने के बाद पुराना खाता बंद करने और नया खाता खोलने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। नई जगह नौकरी ज्वाइन करते ही कर्मचारी को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नई कंपनी और संगठन को बताना होगा और नई कंपनी और संगठन के पुराने खाते में पीएफ योगदान ट्रांसफर किया जाने लगेगा। (एजेंसियां)