• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. environmentalist prof gd agarwal alias-swami gyanswarup sanand passes away
Written By

गंगा के लिए 111 दिन के अनशन के बाद देह त्यागी, कौन थे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद

गंगा के लिए 111 दिन के अनशन के बाद देह त्यागी, कौन थे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद - environmentalist prof gd agarwal alias-swami gyanswarup sanand passes away
गंगा की सुरक्षा के लिए लंबे समय से अनशनरत पर्यावरणविद प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद का गुरुवार 11 अक्टूबर को निधन हो गया। स्वामी सानंद 111 दिन से गंगा में खनन के विरोध में आमरण अनशन कर रहे थे। उन्होंने गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अंतिम सांस ली।
 
स्वामी जी चाहते थे कि गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता बरकरार रहे। गंगा की दुर्दशा से आहत होकर स्वामी सानंद विगत 22 जून 2018 से हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में आमरण अनशन कर रहे थे। 
 
गंगा में खनन से व्यथित थे : वर्ष 2010 में स्वामी सानंद के अनशन के बाद गंगा पर बांध से लेकर खनन तक के प्रबंधन के लिए सात IIT के वरिष्ठ प्रोफेसरों की एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने वर्ष 2014 में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी, लेकिन उसका क्रियान्वयन तो दूर उसे सार्वजनिक भी नहीं किया गया।
 
स्वामी सानंद का मानना था कि उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के कारण नदियों की अविरलता प्रभावित हो रही है। गंगा में खनन व वनों के कटान से उनका मन व्यथित था। उन्होंने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे खुले पत्र में चेतावनी भी दी थी कि साढ़े तीन महीने में कोई सूचना या जवाब न मिलने पर वह 22 जून को गंगा अवतरण दिवस पर उपवास शुरू कर रहे हैं।
 
उन्होंने पीएम को दूसरा पत्र भेजकर प्राण त्यागने तक उपवास निरंतर जारी रखने की चेतावनी दी थी। स्वामी सानंद ने सरकार से कहा था कि यदि वास्तव में गंगा की चिंता है तो वह इसे बांधों की जकड़न से मुक्त करने की दिशा में इच्छाशक्ति दिखाए।
 
कौन थे स्वामी सानंद : पर्यावरण विज्ञानी प्रो. जीडी अग्रवाल IIT कानपुर से सेवानिवृत प्रोफेसर, राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय के पूर्व सलाहकार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रथम सचिव, चित्रकूट स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्यापन और पानी-पर्यावरण इंजीनियरिंग के नामी सलाहकार के रूप विख्यात रहे। संन्यास ग्रहण करने के पश्चात स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद सरस्वती के रूप में पहचाने जाने लगे।