एमिरेट्स की उड़ानों में अब नहीं मिलेगा‘हिंदू भोजन’
नई दिल्ली। खाड़ी की प्रमुख विमानन कंपनी एमिरेट्स ने अपनी उड़ानों में‘हिन्दू भोजन’का विकल्प समाप्त करने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि उसके हिन्दू यात्री अब‘क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों’में से कुछ चुन सकते हैं। दुबई की यह कंपनी अनेक भारतीय शहरों को उड़ानों का परिचालन करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि ग्राहकों को उपलब्ध उत्पादों व सेवाओं की नियमित समीक्षा के तहत एमिरेट्स हिन्दू भोजन के विकल्प को बंद करने की पुष्टि कर सकती है।
प्रवक्ता के अनुसार उसके हिन्दू यात्री अब क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों में से किसी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी शाकाहारी जैन भोजन व भारतीय शाकाहारी भोजन आदि की पेशकश करती है। अब तक कंपनी‘हिन्दू भोजन’(शाकाहारी नहीं) की पेशकश करती रही है। यानी यह भोजन भी शाकाहारी नहीं था बल्कि इसे भारतीय पाक कला के हिसाब से बनाया जाता था।