• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission, Narendra Modi, Mann Ki Baat
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2017 (17:20 IST)

चुनाव आयोग ने दी 'मन की बात' को हरी झंडी

चुनाव आयोग ने दी 'मन की बात' को हरी झंडी - Election Commission, Narendra Modi, Mann Ki Baat
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के अगले एपिसोड का रविवार को प्रसारण किए जाने की इजाजत दे दी है।
सरकार ने इस नियमित रेडियो कार्यक्रम के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था, क्योंकि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आदर्श आचार संहिता लागू है। इन राज्यों में 4 फरवरी और 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सरकार विधानसभा चुनावों के दौरान इस रेडियो कार्यक्रम के वास्ते मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क करती रही थी। इस बार 'मन की बात' कार्यक्रम कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर केंद्रित होगा। ये परीक्षाएं 9 मार्च को शुरू होंगी। उसके 1 दिन पहले ही अंतिम दिन का मतदान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गांधी जी की पुण्यतिथि पर कविता : तीस जनवरी