शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2017 (08:22 IST)

हैकिंग चुनौती : चुनाव आयोग ने उप्र, पंजाब, उत्तराखंड से 14 ईवीएम मंगाईं

हैकिंग चुनौती : चुनाव आयोग ने उप्र, पंजाब, उत्तराखंड से 14 ईवीएम मंगाईं - Election Commission
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने शनिवार की ईवीएम चुनौती के लिए उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के स्ट्रॉन्ग रूम से 14 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मंगाई हैं जिनका उपयोग हालिया विधानसभा चुनाव में किया गया था। इस हैकिंग चुनौती में राकांपा तथा माकपा भाग लेगी।
 
दोनों दलों ने चुनौती के दौरान हैकिंग के लिए ईवीएम के बारे में अपनी प्राथमिकता नहीं बताई है। ऐसे में आयोग ने 14 मशीनें दिल्ली मंगाई हैं। ये मशीनें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (उत्तरप्रदेश), पटियाला और बठिंडा (पंजाब) तथा देहरादून (उत्तराखंड) से मंगाई गई हैं।
 
आयोग के सूत्रों ने कहा कि हर प्रतिभागी पार्टी अधिकतम 4 ईवीएम का उपयोग कर सकती है लेकिन अतिरिक्त मशीनें बैकअप के तौर पर रखी गई हैं। चुनौती सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे समाप्त होगी। दोनों दलों के लिए 2 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट: पूर्वोत्तर में भारी बारिश, उत्तरी राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी