गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election bonds before assembly elections in 5 states
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (13:07 IST)

चुनावी बांडों से चंदा जुटा सकेंगे राजनीतिक दल, SBI की 29 ब्रांचें करेगी यह खास काम......

चुनावी बांडों से चंदा जुटा सकेंगे राजनीतिक दल, SBI की 29 ब्रांचें करेगी यह खास काम...... - election bonds before assembly elections in 5 states
नई दिल्ली। 2022 में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने चुनावी बांड की 19वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। यह एक जनवरी से 10 जनवरी तक खुलेगी।
 
राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में चुनावी बांड की व्यवस्था की गई है। हालांकि, विपक्षी दल ऐसे बांडों के माध्यम से चंदे में कथित पारदर्शिता की कमी को लेकर चिंता जताते रहे हैं।
 
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जनवरी से 10 जनवरी 2022 के बीच उसकी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये चुनावी बांड जारी करने और उसे भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।'
 
एसबीआई की ये 29 विशिष्ट शाखाएं लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, नई दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई जैसे शहरों में हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
पहले चरण के चुनावी बांड की बिक्री एक से 10 मार्च, 2018 के दौरान हुई थी। बांड की 18वीं किस्त की बिक्री 1-10 सितंबर 2021 को हुई थी। 
ये भी पढ़ें
साल 2022: नए साल में ‘मन के जीते जीत’ का लें संकल्प: डॉ सत्यकांत त्रिवेदी