बड़ी खबर, हैदराबाद Zoo के 8 शेर कोरोना पॉजिटिव
हैदराबाद। एक तरफ जहां भारत में इंसानों में कोरोनावायरस का कहर मचा हुआ है, वहीं अब जानवरों में भी कोरोना संक्रमण की खबर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
यह देश में अपने आप में पहली ऐसी घटना बताई जा रही है, जब किसी जानवर में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे हैं। बताया जाता है कि पार्क कर्मचारियों ने शेरों में कोरोना के लक्षण देखे तो उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया।
कर्मचारियों को शेरों में खांसी, नाक से पानी निकलना और भूख में कमी के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उनका टेस्ट कराया गया था। उल्लेखनीय है अब तक वन्य प्राणी विशेषज्ञों का भी यही मानना था कि जानवरों में कोरोना का संक्रमण नहीं होता, लेकिन यह खबर निश्चित ही डराने वाली है।